Mathura News : वज्रनाथ समाधि स्थल की बाउंड्रीवाल मानकों के विपरीत, शिकायत पर गिराई गई

UPT | जेसीबी से बाउंड्री तोड़ते कर्मचारी

Dec 11, 2024 18:09

बरसाना के करहेला गांव स्थित वज्रनाथ समाधि स्थल की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर गिरा दिया गया।

Mathura News : बरसाना के करहेला गांव स्थित वज्रनाथ समाधि स्थल की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर गिरा दिया गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया, जिससे बाउंड्रीवाल का प्लास्टर उखड़ रहा था।

बाउंड्रीवाल गिराई गई
करहेला गांव में स्थित वज्रनाथ समाधि स्थल, भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्र नाभ की समाधि के रूप में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। इस स्थल का 2.71 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है, जिसमें बाउंड्रीवाल, यात्री शेड, कुंड और संपर्क मार्ग का निर्माण शामिल है।



ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
ग्रामीणों ने निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी। इस पर परिषद के उपाध्यक्ष ने सीईओ श्याम बहादुर सिंह और विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी को जांच के लिए भेजा। मंगलवार को हुए स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि बाउंड्रीवाल का प्लास्टर उखड़ रहा था और निर्माण कार्य में मीठे पानी का उपयोग नहीं किया गया था।

निरीक्षण में खामियां उजागर
जांच रिपोर्ट के आधार पर उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने बाउंड्रीवाल को गिराने के आदेश दिए। बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से इसे गिरा दिया गया। सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि निर्माण में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। यह कदम स्थानीय धार्मिक स्थल की गरिमा और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। परिषद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आगे के निर्माण कार्यों में मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Also Read