आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : महिलाओं से लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 01, 2024 17:17

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के पिनाहट क्षेत्र में हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इन घटनाओं के बढ़ने से पुलिस पर दबाव बढ़ने लगा था...

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के पिनाहट क्षेत्र में हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इन घटनाओं के बढ़ने से पुलिस पर दबाव बढ़ने लगा था। शनिवार की शाम को भी बदमाशों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पिनाहट पुलिस ने चैन स्नेचिंग और महिलाओं से लूटपाट करने वाले पल्सर सवार लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। ये लुटेरे इलाके में सक्रिय थे और तीन महिलाओं से सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट चुके थे।

पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस इन अपराधियों की लंबे समय से तलाश कर रही थी। शनिवार की शाम, पुलिस ने एक महिला से लूट के बाद भाग रहे इन लुटेरों को अर्जुनपुरा इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें लुटेरों ने तीनों लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। इनके खिलाफ कई अन्य मामलों में भी संलिप्तता पाई गई है।


अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की और उन्हें न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश पर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब अपराधी सलाखों के पीछे हैं। इसके साथ ही बदमाशों का मनोबल भी गिर गया है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली में डीएम की बड़ी कार्रवाई : सीएमएस का एक माह का वेतन रोका, अस्पताल में मिली गड़बड़ियों पर लिया कड़ा निर्णय

Also Read