Firozabad News : जुए के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी, 8 जुआरी गिरफ्तार

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 02, 2024 13:58

पुलिस ने जुआ के अड्डों पर की छापामार कार्यवाही 8 जुआरियों को नगदी सहित किया गिरफ्तार

Firozabad News : फिरोजाबाद नगर में थाना रसूलपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर जुए के अड्डों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 38 हजार रुपये बरामद किए। सभी जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए और अब पुलिस उनके खिलाफ जुआ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है।

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान के तहत आज थाना रसूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने लालपुर मंडी के मैदान में एक पेड़ के नीचे और एलानी कोठी के पास बाउंड्रीवाल राठौर नगर क्षेत्र में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक स्थान से 19,500 रुपये और दूसरे स्थान से 18,750 रुपये बरामद किए, जिससे कुल 38,250 रुपये की राशि जब्त की गई।



ये जुआरी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में नीरज राठौर (किशन नगर), सौरभ राठौर (नया रसूलपुर), शिवकुमार गुप्ता (नया रसूलपुर), ललित मोहन (किशन नगर), रोहित कुमार (आसफाबाद), जैनुद्दीन (कश्मीरी गेट), संजीव कुमार उर्फ संजू (नींबू वाला बाग) और जुबैर खान (नक्काशी टोला) शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाना रसूलपुर लाकर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को मिलेगी ऑनलाइन ई-वाहन बुकिंग की सुविधा, पिंक टैक्सी की चालक होंगी महिलाएं

Also Read