यूपी टाइम्स की खबर का असर : दरार वाले मकानों की मरम्मत में तेजी, मेट्रो अधिकारियों ने दी राहत

UPT | यूपीटी को पीड़ितों ने बताई अपनी पीड़ा, जताया आभार

Dec 02, 2024 18:11

प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का आगरा प्रोजेक्ट बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में...

Agra News : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में, मेट्रो के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर और मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से एसएन मेडिकल कॉलेज तक बनने वाली अंदर ग्राउंड टनल के निर्माण कार्य के दौरान मोती कटरा और आसपास के क्षेत्रों में कई मकानों में दरारें आ गईं। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था और उत्तर प्रदेश टाइम्स ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिससे प्रशासन सक्रिय हुआ और अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

आगरा मेट्रो परियोजना में दरारों का मामला
उत्तर प्रदेश टाइम्स की पहल पर, जिला प्रशासन और डिवीजनल कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने मोती कटरा और जत्ती कटरा का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। इसके बाद, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दिशा-निर्देश दिए गए कि वे प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य तेज़ी से करें। निरीक्षण के बाद, मेट्रो टीम ने मरम्मत कार्य में तेजी दिखाई और जत्ती कटरा में मकानों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। कुछ मकानों में जैक लगाए गए थे, जिन्हें हटा लिया गया और अब मेट्रो की मशीनों की आवाज भी बंद हो गई है।



प्रशासन की सक्रियता
स्थानीय निवासी, जैसे कि गायत्री शर्मा और रजनी यादव ने बताया कि मरम्मत का काम गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक हो रहा है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें बाहर रहने के लिए जो मुआवजा मिलेगा, वह जल्द ही प्राप्त होगा। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि पहले ही 1700 मकानों का सर्वे किया गया था, जिसमें 250 से ज्यादा खस्ता हाल मकान चिन्हित किए गए थे। इनमें से कई मकानों को जैक से सहारा दिया गया था। 

मरम्मत कार्य में तेजी
यह मामला तब और गहरा हुआ जब कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने घटनास्थल का दौरा किया और मेट्रो अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को उचित राहत दी जाए। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि आगरा मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और साथ ही प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए भी काम कर रहे हैं। 

Also Read