आगरा में बंद बोरे में मिला बच्चे का शव : तीन दिन पहले हुआ था लापता, माथे पर मिले चोट के निशान

UPT | घटना के बाद से पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में गुस्सा

Dec 02, 2024 11:19

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव एक बंद बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया।

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरेट पूर्वी जोन के पिनाहट थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव बंद बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों में रोष है, ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

मासूम बच्चे का अपहरण और हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले पीड़ित पक्ष ने नयापुरा गांव में अपने नाबालिग बच्चे के अपहरण की एफआईआर पिनाहट थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की तत्परता में कमी नजर आई। पुलिस के ढीले रवैये और लापरवाही के चलते बच्चे को ढूंढने में हुई देरी के चलते मासूम की जान चली गई।

ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस पर सवाल
पीड़ितों ने पूर्व में ही आशंका जताई थी कि बच्चों के साथ किसी तरीके की अनहोनी हो सकती है, बावजूद इसके पुलिस ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह रहा कि बच्चे की हत्या कर उसके शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। थाना पिनाहट के गांव नयापुरा में मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद जहां एक तरफ परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं ग्रामीणों एवं पीड़ित पक्ष इस वीभत्स घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने मृतक बच्चे के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर शव देखा तो लोग सन्न रह गए। ग्रामीणों ने बच्चे के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर परिजनों को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

संशयास्पद स्थिति और तांत्रिक क्रिया का संदेह
पुलिस जांच में पता चला है कि मासूम बच्चे के माथे पर टीके जैसा निशान है, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि शायद किसी तांत्रिक क्रिया के चलते बच्चे की हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Also Read