तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर : मां-बेटी सहित तीन घायल, चालक गाड़ी छोड़कर फरार

UPT | थाना फ़ोटो

Dec 01, 2024 18:22

मथुरा के थाना राया क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए...

Mathura News : मथुरा के थाना राया क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना को देख कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

मां-बेटी समेत तीन लोग घायल
यह हादसा राया-नीवगांव रोड पर गांव खरवा के समीप हुआ। तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। बाइक पर अमित (पुत्र जगवीर), सिमरन (पुत्री सरोज) और सरोज (पत्नी रिंकू) निवासी धकू बैठे हुए थे। वे राया से गांव जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए, जिसमें बाइक चला रहे अमित को ज्यादा चोटें आईं।



आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और फरार चालक की तलाश शुरू की। साथ ही, पुलिस ने कार को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु किया।

Also Read