बिजली बिल विवाद : आगरा के उपभोक्ता परेशान, कार्यालयों के बीच भटक रहे लोग

UPT | Southanchal Electric Distribution

Dec 26, 2024 18:53

आगरा में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (दक्षिणाचल) के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस दौरान, जो उपभोक्ता पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से अपने बिजली का बिल अदा कर रहे हैं...

Agra News : आगरा में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (दक्षिणाचल) के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस दौरान, जो उपभोक्ता पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से अपने बिजली का बिल अदा कर रहे हैं, उनको लाखों रुपये के बिल वसूली के लिए भेजे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दक्षिणांचल का यह नोटिस लोगों के लिए जी का जंजाल बनते हुए दिखाई दे रहा है। 

उपभोक्ता को भेजा 2.35 लाख का बिल
इसके अलावा, बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। आरोप है कि विभाग ने लापरवाही की हद पार करते हुए एक घरेलू उपभोक्ता को 2.35 लाख रुपये का बिल भेज दिया। बिल देख कर उपभोक्ता के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। विभाग के इस कारनामे से न केवल सरकार की साख खराब हो रही, बल्कि उपभोक्ता भी ख़ासे परेशान हो गए हैं।



दो अलग-अलग कनेक्शन का आया बिल
वहीं, वेस्ट अर्जुन नगर निवासी राकेश आहूजा ने बताया कि कनेक्शन संख्या 670053451, उनके दादा सोहन लाल आहूजा के नाम पर है। वो इसी मकान में वर्षों से रह रहे हैं, साथ ही वर्षों से नियमित बिल भी दे रहे हैं। उनका आरोप है कि चार दिन पहले दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 2,34,918.48 रुपये का बिल भेज दिया। मकान नंबर 30, वेस्ट अर्जुन नगर, खेरिया रोड निकट संत निरंकारी भवन के पते पर आए इस बिल में एक जगह कनेक्शन संख्या 670053451 है जबकि, दूसरी जगह 670069538 लिखा हुआ है। जब दूसरे कनेक्शन संख्या के बारे में पता किया गया तो वो एससी जैन के नाम पर निकला है।

यूपी टाइम्स को दी जानकारी
राकेश अहूजा ने यूपी टाइम्स को बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत टोरंट ऑफिस में की तो कर्मचारियों का तल्ख़ रवैया देखने को मिला। उन्हें वहां से बिजलीघर स्थित दक्षिणांचल ऑफिस जाने के लिए कहा गया। जब वो वहां गए तो विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणांचल के नुनहाई ऑफिस जाओ। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें इधर-उधर भेजकर परेशानी किया जा रहा है। राकेश अहूजा ने कहा कि हम समय-समय पर बिल भरते आ रहे हैं, फिर इस तरह के बिल क्यों भेजे जा रहे हैं। हम अपनी शिकायत किससे करें? उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा है कि बिजली बिल जमा करा दें, वरना कनेक्शन काट दिया जाएगा। 

क्या बोले टोरंट के जनसंपर्क अधिकारी
दूसरी तरफ, दक्षिणांचल द्वारा दिए जा रहे ताबड़तोड़ बिलों को लेकर निजी विद्युत कंपनी टोरंट के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र के अनुसार, यह ठीक है कि शहर के बिजली उपभोक्ताओं को टोरंट विद्युत की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन इस समस्या के लिए उपभोक्ताओं को दक्षिणांचल ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में लगातार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसमें दक्षिणांचल के इंजीनियर भी बैठकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- साध्वी प्राची ने दिया संभल पर बयान : बोलीं-सच आ रहा सामने, जामा मस्जिद को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Also Read