आंगनपुरा में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट : पुलिस कार्रवाई में देरी पर कर्मचारियों में आक्रोश

UPT | थाना अछनेरा

Jan 12, 2025 20:21

तहसील किरावली अंतर्गत थाना अछनेरा क्षेत्र के ग्राम आंगनपुरा में विद्युत विभाग द्वारा "एकमुश्त समाधान योजना" के तहत शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों ने घर-घर जाकर बकाया...

Agra News : तहसील किरावली अंतर्गत थाना अछनेरा क्षेत्र के ग्राम आंगनपुरा में विद्युत विभाग द्वारा "एकमुश्त समाधान योजना" के तहत शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों ने घर-घर जाकर बकाया भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए। इसी कार्यवाही के दौरान एक दबंग ने बुरी तरह से बौखलाते हुए विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट की, जिससे कर्मचारियों में रोष पैदा हो गया। 

दबंगों ने विद्युत विभाग की टीम पर किया हमला
घटना के बारे में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सरोज अखिलेश ने थाना अछनेरा में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि "OTS योजना के तहत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गांव आंगनपुरा में विद्युत वसूली का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान संविदा कर्मचारी अकरम, भूरी सिंह, और अजय पाल ने बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए। इसके बाद कुछ दबंगों ने एकजुट होकर टीम पर हमला किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। यह घटना चार दिन पहले हुई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद थाना अछनेरा पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार का अभियोग दर्ज नहीं किया है। इस देरी के कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।



विभाग ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हुई हो। इससे पहले भी एक अवर अभियंता के साथ दबंगों द्वारा मारपीट की गई थी, जिस पर थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन कथित रूप से उच्च अधिकारियों के दबाव में राजीनामा कर लिया गया था। उस समय की घटना से संबंधित सहायक अभियंता का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अवर अभियंता से राजीनामा करने की बात की थी। विद्युत कर्मचारियों का मानना है कि यदि उस समय उचित कार्रवाई की गई होती तो यह घटना पुनः नहीं होती।

यह बोले पुलिस अधिकारी
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने इस मामले पर कहा कि संविदा कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है, लेकिन चूंकि वे सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, इसलिये सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज नहीं किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों के साथ मारपीट का अभियोग दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

Also Read