मथुरा में थाना वृंदावन क्षेत्र में एक महिला श्रद्धालु से पर्स और मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की गई वस्तुएं और अवैध हथियार भी बरामद किए।