आगरा मथुरा जनपद की सीमा स्थित जोधपुर झाल वेटलैंड पर एशियन वाटरबर्ड सेंसस 2025 के अंतर्गत जलीय पक्षियों की गणना की गई। इस दौरान 1335 पक्षियों की पहचान की गई, जो 62 प्रजातियों से संबंधित थे। इनमें संकटग्रस्त 9 प्रजातियां भी शामिल हैं, जो इस क्षेत्र की जैव विविधता की महत्वपूर्ण ओर संकेत देती हैं।