Firozabad News :  पीड़िता के पास जमीन नहीं, बैंक ने जमीन पर दे दिया लोन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

UPT | एचडीएफसी बैंक।

Nov 27, 2024 20:45

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक विधवा के पति के नाम पर खेती की जमीन पर लोन लेने के मामले में पीड़िता ने बैंक के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का...

Firozabad News : फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक विधवा के पति के नाम पर खेती की जमीन पर लोन लेने के मामले में पीड़िता ने बैंक के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एससपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



लोन की धन वसूली के लिए परेशान कर रहे हैं कर्मचारी
नीलम पत्नी स्व अवधेश भारद्वाज निवासी ग्राम लभौआ एक विधवा महिला है। उसके पति के नाम पर भी कोई भूमि नहीं है। ऐसे में विधवा पेंशन पर अपना जीवन यापन कर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रही है। पीड़िता के पति की एक सड़क दुर्घटना में दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। ऐसे में पीड़िता के पति की मृत्यु के कुछ दिन बाद से एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक और बैंक कर्मचारी महिला को लोन की धन वसूली के लिए परेशान कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : बस्ती में किसान परेशान : टिड्डे ने गन्ने की फसल पर हमला बोल सैकड़ों बीघा फसल की चट गईं पत्तियां

पीड़िता के नाम कोई भूमि नहीं
बैंक के अधिकारियों का कहना था कि पीड़िता के पति अवधेश भारद्वाज ने वर्ष 2012 -2013 में बैंक से खेत गिरवी रखकर लोन लिया था। जबकि पीड़िता के पति, बेटे, पीड़िता के नाम कोई भूमि नहीं है। ऐसे में जब भूमि नहीं तो लोन कैसे लिया। पीड़िता के पति ने बैंक से कोई लोन नहीं लिया। इस बात को प्रधान ने पत्र जारी किया है कि उसके परिजनों के नाम कोई भूमि नहीं है। 

ये भी पढ़ें : Basti News : छंटनी पर भड़के बिजली निगम के संविदा कर्मी, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

लोन का रुपया भरना पड़ेगा
ऐसे में बैंक के प्रबंधक और कर्मचारी पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुसकर धमकी दे रहे हैं कि तुम्हे ही लोन का रुपया भरना पड़ेगा। लोन लेने वालों ने कूट रचित कागजात से कटैना हर्षा के व्यक्ति ने लोन कराया था। पीड़िता ने बैंक प्रबंधक दिनेश ध्यानी, अन्य बैंक कर्मचारियों ने फर्जी व कूटरचित कागजात तैयार कर धन का गवन किया है।

पीड़िता और उसके बेटे को जेल भेजने की धमकी
बैंक के अधिकारी पीड़िता को अपमानित कर पीड़िता व उसके बेटे को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। एससपी ने शिकायती पत्र लेकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बैंक के अधिकारी, रिकवरी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read