मथुरा में डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास : पीड़ित ने भूमि विवाद के कारण उठाया कदम, बोला- बिना जमीन के जीकर क्या करूंगा

UPT | डीएम कार्यालय फ़ोटो

Jan 07, 2025 16:48

मथुरा में मांट के नसीटी गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया...

Mathura News : मथुरा में मांट के नसीटी गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। यह कदम पारिवारिक भूमि विवाद के कारण उठाया गया था। शिकायतकर्ता देवेंद्र दीक्षित का आरोप है कि उसके पिता और भाइयों के साथ भूमि विवाद चल रहा है और उसके हिस्से की जमीन बिना उसकी अनुमति के बेच दी गई।

भूमि विवाद में न्याय न मिलने पर युवक ने उठाया यह कदम
देवेंद्र दीक्षित का कहना है कि उसने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी। उसने तहसील से लेकर जिला कार्यालय तक कई प्रार्थना पत्र दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना था कि जब उसे जमीन में उसका हिस्सा नहीं मिला तो जीकर क्या करेगा। प्रशासन से निराश होकर उसने आत्मदाह करने का भयावह कदम उठाया, जिसे समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने नाकाम कर दिया।



जिलाधिकारी ने दिया मामले की जांच का आश्वासन
पूरे घटनाक्रम पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि देवेंद्र दीक्षित का विवाद उसके भाई और पिता से चल रहा है। देवेंद्र का आरोप है कि उनके पिता ने उनका हिस्सा नहीं दिया, जबकि अन्य भाइयों को भूमि का हिस्सा दे दिया गया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read