Mathura News : मोहत ने प्रतिभा के दम पर नेपाल में बजाया डंका, कबड्डी प्रतियोगिता में मेडल के साथ जीता मैन ऑफ़ दि मैच का खिताब

UPT | खिलाड़ी का स्वागत करते नगरवासी।

Jan 07, 2025 19:48

मन में यदि कुछ करने की द्रण शक्ति हो तो हर रास्ता आसान हो जाता है। प्रतिभा के दम पर दूसरे देशों में डंका बजाया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया...

Mathura News : मन में यदि कुछ करने की द्रण शक्ति हो तो हर रास्ता आसान हो जाता है। प्रतिभा के दम पर दूसरे देशों में डंका बजाया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है मथुरा के एक लाल ने जो कबड्डी प्रतियोगिता में सात समंदर पार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर लौटा है। छोटी उम्र में मिली क़ामयाबी को देख घर परिवार के लोग फुले नहीं समा रहे।



तीन देशों की टीमों ने लिया भाग
दरअसल, नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में कस्वा राया का लाल मेडल लेकर वतन वापस लौटा है। कस्वा के शिवपुरी के रहने वाले मोहित चौधरी आई पी एस एफ की ओर से नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे। जो 29 दिसंबर को नेपाल के पोकरा में आयोजित हुई। जिसमें तीन देशों की टीमों ने भाग लिया।12 वीं क्लास में पढ़ने वाले मोहित ने टीम में अच्छा प्रदर्शन किया। और उसे मेडल के साथ साथ मैन ऑफ़ दि मैच का खिताब भी दिया गया। अब वह ओलम्पिक खेलों में जाने के लिये मेहनत करेगा।

ये भी पढ़ें : अयोध्या श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार : 10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था पूरी, सीएम योगी के निर्देश पर नगर निगम ने की तैयारियां

 इकलौते बेटे हैं मोहित
परिवार के दादा और पिता आर्मी में हैं जिससे उसके हौंसले को और भी उड़ान मिल गई। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में रुचि रखने वाले मोहित अपने पिता के इकलौते बेटे हैं। जो शुरू से ही मेहनत और खेलों में रुचि रखते आ रहे हैं। मोहित का कहना है कि उसने ब्लॉक लेबल के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। और अपनी टीम को अब्बल दर्जा दिलाया। जब उनकी टीम का सलेक्शन देश के बाहर अयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये हुआ तो उन्हें और भी मजबूती मिली। नेपाल में भारत की टीम में जनपद के आठ खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने नेपाल की कबड्डी खिलाड़ियों को ओपन खेल में परास्त किया। मोहित का प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों से अच्छा रहा तो उन्हें मेडल के साथ साथ मैन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब भी दिया गया।

ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बन रहे विशेष प्रवेश मार्ग, देवलोक की अनुभूति कराएंगे 30 पौराणिक तोरण द्वार
 

Also Read