Firozabad News : नगर निगम में समाजवादी पार्टी पार्षद का हंगामा, मोमोस का ठेला लेकर पहुंचे

UPT | नगर निगम में समाजवादी पार्टी पार्षद का हंगामा

Jan 20, 2025 19:16

फिरोजाबाद नगर निगम में आज एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई, जब समाजवादी पार्टी के पार्षद इमरान मंसूरी ने मोमोस का ठेला लेकर नगर आयुक्त के दफ्तर के बाहर खड़ा कर दिया और जमकर हंगामा किया।

Firozabad News : फिरोजाबाद नगर निगम में आज एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई, जब समाजवादी पार्टी के पार्षद इमरान मंसूरी ने मोमोस का ठेला लेकर नगर आयुक्त के दफ्तर के बाहर खड़ा कर दिया और जमकर हंगामा किया। इस अनोखी घटना ने निगम परिसर में जबरदस्त हलचल मचाई, और कर्मचारियों के साथ पार्षद की तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामा बढ़ने के बाद नगर आयुक्त रिषि राज सिंह और अन्य पार्षद भी मौके पर पहुंचे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

नगर आयुक्त और पार्षद के बीच कहासुनी
सपा पार्षद इमरान मंसूरी ने नगर निगम के सभागार में चल रही कार्यकारिणी की मीटिंग के दौरान अचानक मोमोस का ठेला लेकर नगर आयुक्त के ऑफिस के बाहर खड़ा कर दिया। जैसे ही नगर निगम के कर्मचारी इस ठेले को हटाने पहुंचे, पार्षद के साथ तीखी बहस हुई। इस बीच, नगर आयुक्त रिषि राज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उनके बीच भी कहासुनी हो गई। इसके बाद नगर आयुक्त ने पुलिस को बुलाया और पार्षद को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।



नगर आयुक्त की कार्रवाई
नगर आयुक्त रिषि राज सिंह ने इस मामले पर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नगर निगम में सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की गई और निगम के कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी जा चुकी है और सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह घटना नगर निगम में कामकाजी माहौल को प्रभावित करने वाली थी, और अब प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले में कड़ी जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Also Read