Mathura News : जंक्शन पर महाकुंभ की बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे अलर्ट, मेले के समापन के बाद शुरू होगी बृज की होली

UPT | डायरेक्टर रेलवे जंक्शन।

Jan 20, 2025 22:15

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में तीर्थ नगरी मथुरा से भी भारी सँख्या में श्रद्धालुओं का ट्रेनों सेआना जाना हो रहा है। जिसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने...

Mathura News : जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुम्भ मेला की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत रेलवे के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। ट्रेनों के संचालन के साथ साथ यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बीते छः माह से बन्द पड़े फुट ब्रिज को रेलवे के अधिकारियों द्वारा जल्द ही यात्रियों के आवागमन हेतु खुलवा दिया जायेगा।



हालांकि जंक्शन रेलवे स्टेशन के तीनों प्रवेश द्वारों को जोड़ने वाला एक फुट ब्रिज क़रीब एक किलोमीटर लम्बा है। जिससे वर्तमान में यात्रियों का प्लेटफॉर्म पर आवागमन सुचारू है। जबकि प्लेटफॉर्म एक से शुरू होकर दूसरे प्रवेश द्वार को जोड़ने वाले फुट ब्रिज का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे लेकर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ब्रिज पर आवागमन बन्द कर दिया गया था। हालांकि प्लेटफॉर्म एक से प्लेटफार्म दो पर जाने के लिये यात्री पुराने फुट ब्रिज का प्रयोग कर रहे हैं।आगे का हिस्सा ख़राब होने पर उसे बन्द कर रखा है।रेलवे निदेशक एन पी सिंह का कहना है कि प्रयागराज महाकुम्भ को जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिये भी पूरे इंतजाम किए गये हैं। आने वाले समय में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को देख एक सप्ताह के भीतर पुराने फुट ब्रिज को भी यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा।जिससे दो फुट ब्रिज होने से यात्रियों को सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा

महाकुंभ के बाद बृज की होली पर बढ़ेगी भीड़
प्रयागराज में महाकुंभ के समापन होने के बाद ही बृज की होली शुरू हो जायेगी। और देश दुनिया के श्रद्धालुओं का आवागमन भी शुरू हो जायेगा। ऐसे में रेलवे पहले से ही व्यवस्था करता आया है। किंतु इस बार महाकुम्भ के साथ ही भीड़ का दबाब कम होने की बजाय बढ़ता जाएगा। जिसे लेकर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव
 

Also Read