डीएम का कड़ा कदम : जिला मुख्यालय पर रहने वाले चार एसडीएम को खाली करना होगा आवास

UPT | डीएम

Jan 20, 2025 21:36

जिला मुख्यालय पर नियमों के विरुद्ध आवास करने वाले चार एसडीएम को अब अपने सरकारी घर खाली करने होंगे।

Mathura News : जिला मुख्यालय पर नियमों के विरुद्ध आवास करने वाले चार एसडीएम को अब अपने सरकारी घर खाली करने होंगे। नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कार्यभार संभालते ही सख्त प्रशासनिक कदम उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के चार उपजिलाधिकारियों के जिला मुख्यालय पर किए गए आवास आवंटन को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है।

चार एसडीएम को आवास खाली करने के आदेश
नवागत डीएम सीपी सिंह ने जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर ही अपनी सक्रिय कार्यशैली का परिचय दिया। उन्होंने पाया कि गोवर्धन, छाता, महावन और मांट तहसीलों के एसडीएम शासन के निर्देशों के बावजूद तहसील मुख्यालय के बजाय जिला मुख्यालय पर रह रहे हैं। उन्होंने तत्काल इन सभी एसडीएम के आवास आवंटन को रद्द करने का निर्णय लिया। जिन अधिकारियों पर यह आदेश लागू होगा, उनमें एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, एसडीएम छाता श्वेता, एसडीएम महावन आदेश कुमार, और एसडीएम मांट जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन शामिल हैं।

कार्यभार संभालते ही लिया सख्त प्रशासनिक फैसला
प्रशासनिक नियमों के अनुसार, तहसील मुख्यालय पर तैनात सभी एसडीएम को वहीं रहना आवश्यक है, ताकि स्थानीय नागरिकों को समय पर न्याय और सेवाएं मिल सकें। हालांकि, जिला मुख्यालय पर आवासित होने के कारण इन अधिकारियों को तहसील क्षेत्र तक पहुंचने में अधिक समय लगता था, जिससे फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।



एसडीएम पर आदेश लागू
जिलाधिकारी ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आवास आवंटन निरस्त करने का आदेश दिया। इस कदम के बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है, और अधिकारियों में चिंतन का माहौल है। डीएम के इस निर्णय से स्पष्ट है कि जनहित में ढिलाई या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कदम प्रशासनिक अनुशासन और सुचारू कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Also Read