मैनपुरी में भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ने का मामला : ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने दोबारा स्थापित करने का दिया आश्वासन, 2 पर केस दर्ज

UPT | मैनपुरी में भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ने का मामला

Dec 07, 2024 23:22

मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के सिंगनी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर पार्क में स्थित महात्मा बुद्ध की मूर्ति को तोड़फोड़ दिया। मूर्ति का आशीर्वाद देता हुआ हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया गया...

Mainpuri News : मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के सिंगनी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर पार्क में स्थित महात्मा बुद्ध की मूर्ति को तोड़फोड़ दिया। मूर्ति का आशीर्वाद देता हुआ हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में पार्क में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

गांव के दो लोगों पर लगा आरोप
ग्रामीण शिवनंदन सिंह जाटव ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने गांव के दो व्यक्तियों, अनिल और सूरज पर महात्मा बुद्ध की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया। तहरीर में कहा गया कि यह घटना जानबूझकर गांव का माहौल बिगाड़ने और समाज की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से की गई।



ग्रामीणों ने किया हंगामा
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी भोगांव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण अपने घरों को लौट गए। पुलिस ने शिवनंदन सिंह की तहरीर पर अनिल और सूरज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी किशनी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की देखरेख में आज महात्मा बुद्ध की नई प्रतिमा पार्क में स्थापित की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Also Read