फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना : 9 फरवरी को होगा महापंचायत का आयोजन, महाकुंभ में भी लगेगा शिविर

UPT | भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने दिया धरना

Jan 07, 2025 16:27

फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना दिया। यह धरना जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हुआ, जहां किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की...

Firozabad News : फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना दिया। यह धरना जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हुआ, जहां किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम अतुल के नेतृत्व में किसानों ने यह ज्ञापन प्रस्तुत किया कि गन्ने का मूल्य उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

9 फरवरी को किसान महापंचायत का आयोजन
धरने के दौरान प्रेम अतुल ने बताया कि 9 फरवरी को फिरोजाबाद में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत का आदेश राकेश टिकैत द्वारा दिया गया है। इस कार्यक्रम में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और सरकार से उचित समाधान की मांग की जाएगी। किसान यूनियन टिकैत का उद्देश्य अपने साथियों को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाना है।



महाकुंभ में किसान यूनियन का शिविर
प्रेम अतुल ने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान किसान यूनियन की तरफ से एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को महाकुंभ के दौरान एक मंच पर लाकर उनके मुद्दों को उठाना और किसानों की परेशानियों का समाधान ढूंढना है। इस आयोजन में किसान अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रख सकेंगे और सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद करेंगे।

Also Read