ढाबे में लगी आग : गैस सिलेंडर का पाइप निकलने से हुआ हादसा, बुझाने में सिपाही के झुलसे हाथ

UPT | आग बुझाने में सिपाही के झुलसे हाथ

Mar 30, 2024 13:56

वृन्दावन रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुनरख रोड स्थित एक ढाबे पर गैस लीक होने के चलते अचानक आग लग गई, जिससे ढाबे पर रखा काफी समान जलकर राख हो गया...

Short Highlights
  • गैस लीक होने के चलते लगी आग
  • समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
  • आग बुझाने में एक सिपाही के झुलसे हाथ
Mathura News : वृन्दावन रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुनरख रोड स्थित एक ढाबे पर गैस लीक होने के चलते अचानक आग लग गई, जिससे ढाबे पर रखा काफी समान जलकर राख हो गया। ढाबा संचालक और आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने की सूचना पर पहुंचा पुलिसकर्मी भी आग की लपटों से झुलस गया।

गैस का पाइप निकलने से लगी आग
जानकारी के अनुसार सुनरख रोड पर चार दिन पहले एक नया ढाबा बना था। गुरुवार देर शाम को चाय बनाते समय अचानक गैस का पाइप चूल्हे से निकल गया और देखते ही देखते गैस ने आग पकड़ ली। आग की लपटें देख ढाबा और आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर वहां रखा फ्रिज, अलमारी आदि सामान जल कर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शहर में जाम लगा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लग गया। एक सिपाही और अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में सिपाही के हाथ झुलसे
आग की लपटें देखकर पास ही में ड्यूटी दे रहा सिपाही शिशुपाल सिंह घटनास्थल पर पहुचां। उसने जल्दी से अन्य लोगों के सहयोग से ढाबे में रखे तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग पर काबू पाने में शिशुपाल सिंह के हाथ झुलस गए। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

Also Read