मथुरा पहुंचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले : योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का किया समर्थन, बोले- हिंदू समाज एक नहीं रहा तो...

UPT | मथुरा पहुंचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

Oct 26, 2024 16:17

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का समर्थन किया है। मथुरा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज की एकता आवश्यक है

Short Highlights
  • योगी के बयान का संघ ने किया समर्थन
  • मथुरा पहुंचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
  • कहा- एकता बनाए रखना सभी के लिए आवश्यक 
Mathura News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का समर्थन किया है। मथुरा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज की एकता आवश्यक है, अन्यथा समाज में विभाजन और संघर्ष बढ़ सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हम अगड़े-पिछड़े या जाति-भाषा के आधार पर भेदभाव करते हैं, तो हम सब एकजुट होकर भी टूट सकते हैं। होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए आवश्यक है और यह समाज को सुख प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न शक्तियां हिंदू समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, और ऐसे में एकता बनाए रखना सभी के लिए आवश्यक है।

पीएम भी कर चुके हैं समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि यदि समाज में बंटवारा होता है, तो वह केवल बंटने वालों के हित में काम करेगा। पीएम ने यह भी कहा कि कुछ समुदायों का वोट बैंक एकजुट रहेगा, जबकि अन्य आसानी से बंट सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने 27 अगस्त को आगरा में यह बात कही थी, जिसमें उन्होंने जोर दिया कि राष्ट्र की एकता सर्वोपरि है। इसके बाद, मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में जनसभा में इसे दोहराया और सभी को याद दिलाया कि बंटने की स्थिति में समाज को नुकसान होगा। इस तरह के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि संघ और भाजपा एकजुटता को एक प्रमुख मुद्दा मानते हैं, जिसे समाज के सभी वर्गों में लागू करना चाहते हैं।



बांग्लादेश का किया जिक्र
भारतीय समाज में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर होसबाले ने हाल ही में बांग्लादेश के संदर्भ में महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि संघ और भारत सरकार ने मिलकर वहां के हिंदू समाज की सुरक्षा का ध्यान रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को डटे रहने की सलाह दी गई है, ताकि पलायन की स्थिति पैदा न हो। होसबाले ने यह भी उल्लेख किया कि संघ से जुड़े लोग वहां एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, जो समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। उनका मानना है कि हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी का कर्तव्य है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

OTT  प्लेटफॉर्म पर जताई चिंता
OTT प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रभाव पर होसबाले ने चिंता जताई है, विशेषकर बच्चों के संदर्भ में। उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म पर ऐसे सामग्री का प्रसारण हो रहा है, जो बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्मों की तरह OTT कंटेंट के लिए भी सेंसर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को केवल ज्ञान प्राप्त करने के बजाय, अनावश्यक और कुसंस्कारों से भरे कंटेंट से भी बचाने की आवश्यकता है। होसबाले का मानना है कि यह सिर्फ माता-पिता का नहीं, बल्कि समाज का भी जिम्मा है कि बच्चों को इस दिशा में सही मार्गदर्शन दिया जाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का टुकड़ा : लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ, जीआरपी-आरपीएफ और पुलिस जांच में जुटी

Lucknow News : कुख्यात सुंदर भाटी रिहा, फ्लाइट से पहुंचा दिल्‍ली, सपा नेता की हत्या में मिली थी उम्रकैद

Also Read