Firozabad News : आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

UPT | आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक

Nov 22, 2024 20:32

फिरोजाबाद जिले में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई।

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने योजना के कार्यान्वयन की स्थिति का मूल्यांकन किया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

एक लाख 17 हजार लोगों के कार्ड बनाने के आदेश
बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि जिले में अब तक कुल पांच लाख चौरासी हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जबकि जिले का लक्ष्य 7 लाख 65 हजार कार्ड बनाने का है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्ड बनाना तो महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस कार्ड से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पतालों में पंजीकृत आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज अवश्य किया जाए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जिले में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें और वे वित्तीय बोझ से बच सकें।



जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा
जिलाधिकारी ने हाल ही में जारी किए गए शासनादेश का उल्लेख करते हुए बताया कि 70 वर्ष और उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाना है। जिले में इस आयु वर्ग के करीब एक लाख 17 हजार लोग हैं, और इन सभी के कार्ड बनवाए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पंचायत सहायकों को इस काम में लगा कर इसे शीघ्र पूरा करें।

Also Read