Mathura News : बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

UPT | बिजली घर पर हंगामा करते लोग।

Jun 02, 2024 21:23

मथुरा जनपद के बलदेब क्षेत्र अंतर्गत विधुत सबस्टेशन पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।बीते कई दिनों से चरमराई विधुत व्यबस्था को लेकर लोगों ने विभागीय कर्मचारियों को लेकर नाराज़गी जताई

Mathura News : भीषण गर्मी का दौर जारी है लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है ।ऐसे में विद्युत कटौती लोगों को और चुभ रही है। एक या दो घंटे नहीं  2 से 3 दिन तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो लोगों का धैर्य जवाब देता है। पूरे जनपद में विद्युत कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। 

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 
वहीं मथुरा जनपद के बलदेव क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांवों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चारमराई हुई है। विद्युत विभाग के शिथिल रवैया को देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली घर पर जमकर प्रदर्शन किया और सबस्टेशन के गेट पर बैठ गए। कार्यालय से विद्युत कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझने लगा।

ठोस आश्वासन के बाद मानें ग्रामीण 
घंटो तक बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीण हंगामा करते रहे। जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को ठोस आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण माने। बताते चलें ब्लॉक के गांव हथकाेली, किलोनी, बनारसीपुर, बिरौना आदि जगहों पर दो दिन पहले आई आंधी की वजह से आपूर्ति पूरी ठप हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान है।पीने के पानी को लेकर पशुओं को भी भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है। साथ ही साथ बिना बिजली के किसानों की फसलें भी बेकार हो रही हैं।

Also Read