आगरा में निजी स्कूल के पूर्व शिक्षक की शर्मनाक हरकत : महिला शिक्षकों को अश्लील संदेश भेजने का आरोप, शिकायत पर केस दर्ज

UPT | symbolic

Nov 08, 2024 19:22

आगरा के एक निजी विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व शिक्षक की शर्मनाक हरकतों ने महिला शिक्षिकाओं को दहशत में डाल दिया है।

Agra News : आगरा के एक निजी विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व शिक्षक की शर्मनाक हरकतों ने महिला शिक्षिकाओं को दहशत में डाल दिया है। आरोपी शिक्षक भरत बंसल, जो आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यरत था, पर आरोप है कि उसने स्कूल की महिला शिक्षिकाओं को निशाना बनाते हुए अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजे। उसकी इस घिनौनी हरकत के कारण शिक्षिकाएं और स्कूल प्रबंधन भयभीत हैं और अंततः उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिक्षक की अनुशासनहीनता के कारण हुआ था निष्कासन
जानकारी के मुताबिक, भरत बंसल नामक व्यक्ति कुछ समय पहले तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। लेकिन, अनुशासनहीनता, अमर्यादित आचरण, और गलत व्यवहार के कारण उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था। स्कूल प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया, लेकिन बंसल ने अपने बुरे इरादे नहीं छोड़े और उसके बाद महिला शिक्षिकाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

अश्लील संदेशों से महिला शिक्षिकाओं में दहशत
स्कूल से निकाले जाने के बाद बंसल ने अपनी काली करतूतों को अंजाम देना शुरू किया। सबसे पहले उसने एक महिला शिक्षिका को अशोभनीय और अश्लील संदेश भेजना शुरू किया। शुरुआत में यह मामला व्यक्तिगत लग रहा था, परंतु धीरे-धीरे उसने अन्य महिला शिक्षिकाओं को भी अपना निशाना बना लिया और उन्हें भी अश्लील ईमेल और संदेश भेजना शुरू कर दिया। स्कूल की शिक्षिकाएं उसकी इस हरकत से लगातार परेशान होती रहीं और दहशत में आ गईं।

स्कूल प्रबंधन और अन्य शिक्षिकाएं भी बनीं निशाना
बंसल की हरकतें यहीं नहीं रुकीं। उसने महिला शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी अशोभनीय संदेश भेजना शुरू कर दिया। इस घटना ने न सिर्फ शिक्षिकाओं, बल्कि स्कूल प्रशासन को भी गहरे अवसाद में डाल दिया। स्कूल प्रबंधन ने इस कृत्य को डीपीएस की छवि को धूमिल करने वाला बताया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।



पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज
जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और पानी सिर से ऊपर हो गया, तब महिला शिक्षिकाओं ने 6 नवंबर को रकाबगंज स्थित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

शिक्षिकाओं में भय और तनाव का माहौल
पूर्व शिक्षक भरत बंसल की हरकतों ने महिला शिक्षिकाओं को न केवल मानसिक रूप से परेशान किया है, बल्कि उनके बीच एक प्रकार का भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा कर दिया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस घटना के कारण शिक्षिकाएं डरी हुई हैं और इससे स्कूल की छवि को भी आघात पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही ठोस सबूत जुटाए जाएंगे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read