दवा लेने गए युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला : मोबाइल और मोटरसाइकिल अभी तक नहीं मिली, परिजनों ने जताया संदेह

UPT | फोटो

Nov 08, 2024 17:57

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। युवक दवा लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल अब तक नहीं मिले हैं।

Mathura News : मथुरा। मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा निवासी दिलीप (28), पुत्र रामजीत सिंह, की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में मातम छा गया। दिलीप दवा लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा, जिससे परिजन उसकी तलाश में जुट गए। काफी देर तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।

आधार कार्ड से पुलिस ने की पहचान
गुरुवार रात जैंत पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान दिलीप के रूप में की। पुलिस ने रात में ही दिलीप के परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी, जिससे घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, दिलीप सिम कार्ड बेचने का कार्य करता था। उसकी शादी सात साल पहले हुई थी, और उसके दो बेटे भी हैं। मृतक के भाई मानवेंद्र ने बताया कि दिलीप घर से बुखार की दवा लेने की कहकर निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। भाई का शव मिलने के बाद परिजनों को संदेह है कि उसके साथ कुछ गलत घटना घटी है, क्योंकि दिलीप का मोबाइल और मोटरसाइकिल अब तक नहीं मिले हैं।

थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना है या किसी ने साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया। 

Also Read