Agra News : एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मून स्कूल ओलंपिक का हुआ आगाज, 350 स्कूलों के 15 हजार खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

UPT | मून स्कूल ओलंपिक का हुआ आगाज।

Nov 09, 2024 22:24

केंद्र और राज्य सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम कवायदें करती हुई दिखाई देती हैं। ताज नगरी में एक ऐसा समूह है जो पिछले....

Agra News : केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम कवायदें करती हुई दिखाई देती हैं। ताज नगरी में एक ऐसा समूह है जो पिछले 18 सालों से अनवरत खेलों के महाकुंभ का आयोजन कर रहा है। खेलों के महाकुंभ में जिले के लगभग हर स्कूल के विद्यार्थी करीब दो दर्जनभर स्पर्धाओं में प्रतिभाग करते आए हैं।    मून के झंडे तले हजारों खिलाड़ियों के खूब कदमताल चले। इसके साथ ही मून स्कूल ओलंपिक के 18वें संस्करण का रंगारंग शुभारंभ हुआ। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देकर उद्घाटन समारोह को नहीं ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मून स्कूल ओलंपिक का मीडिया पार्टनर अमर उजाला है। इस बार 450 स्कूलों के 15000 से ज्यादा खिलाड़ी 22 खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। 
  मून स्कूल ओलंपिक का झंडा फहराकर किया उद्घाटन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुए मून स्कूल ओलंपिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह ने मून स्कूल ओलंपिक का झंडा फहराकर किया। इस बार की मेजबानी कर रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताज सिटी के विद्यार्थियों ने डॉक्टर आरपी सिंह को मशाल सौंपी। डॉक्टर सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में मून स्कूल ओलंपिक की 18 साल से चल रही अनवरत यात्रा को देश के खेल जगत के लिए सफलता की अनोखी मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मून स्कूल ओलंपिक के प्लेटफॉर्म से निकले खिलाड़ी शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल और खिलाड़ियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में चल रही खेल योजनाओं की जानकारी भी डॉक्टर सिंह ने खिलाड़ियों को दी।

ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...
आयोजन समिति के पदाधिकारियों को दी बधाई उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने उदयीमान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले के हजारों खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून यह दिखाता है कि खिलाड़ियों को मून स्कूल ओलंपिक का बेसब्री से इंतजार रहता है। विशिष्ट अतिथि एसकेएस इंफ्रा के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने इतने बड़े आयोजन के लिए ओलंपिक आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। समाजसेवी कुलदीप पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मून स्कूल ओलंपिक खेलों का महाकुंभ बन चुका है।    गायत्री पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने कहा कि लगभग दो दशक से मून स्कूल ओलंपिक शहर के खिलाड़ियों में जोश भरने का काम कर रहा है। समाजसेवी हृदेश चौधरी ने खेल जगत के इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताज सिटी के प्रधानाचार्य शिव कटोर ने ओलिंपिक की इस बार की मिली मेजबानी के लिए आयोजन समिति का धन्यवाद दिया। जिला ओलंपिक संघ की आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ.वीना लवानिया ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल और रिनेश मित्तल ने संचालन किया।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार   इस दौरान मारिया पब्लिक स्कूल के निदेशक एसके मोहन, मिल्टन पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल राज, शिवालिक कैंब्रिज स्कूल के निदेशक एसएस यादव, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के निदेशक अपूर्व त्यागी, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल के दीपक धनगर, दीपक माहेश्वरी, पैसा लो कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हरीश कुमार, राममिलन, केके पालीवाल, विनोद शीतलानी, संजय गौतम, मनोज भारद्वाज, अविनाश चौधरी, मोना बहरानी, तपेश शर्मा, गौतम सेठ, विकास यादव, पावन आगरी, नंदी रावत, मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के सचिव उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव दीक्षित, सह सचिव मनीष तिवारी, डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आरके पांडे आदि मौजूद रहे।   पहले दिन शुरू हुईं 6 खेल प्रतियोगित मून स्कूल ओलंपिक के पहले दिन 7 खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं।  पहले चरण में एथलेटिक्स, शतरंज, कबड्डी, बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबाल और में मैच खेले गए। मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राजीव दीक्षित ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ गणपति एडवरटाइजर्स के निदेशक अनिल रावत व फ़्रैंक एडवाइजर्स के अमरीश नाथ ने किया। बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारत विकास परिषद के सोमदत्त सारस्वत व युवा समाजसेवी डॉक्टर पार्थ बघेल ने किया    कल आएगा तैराकी के विजेताओं का परिणाम मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के सह सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि रविवार को मुक्केबाजी, वूशु, योग, जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। तिवारी ने बताया कि रविवार  से प्रतियोगियों के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। तैराकी के विजेताओं का पहला परिणाम आज आयेगा।    स्वस्थ शरीर के लिए दिया योग का संदेश  मून स्कूल ओलंपिक के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कथक की थिरकन से  लोगों का दिल जीत लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने योग की शानदार प्रस्तुति दी। इससे पहले टीसा के छात्रों ने गणेश वंदना की।   सालों बाद गुलजार दिखी स्टेडियम की गैलरी  एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की गैलरी सालों बाद खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से गुलजार दिखाई दी। जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखा गया। डीपीएस की छात्रा प्रिया शर्मा ने कहा कि उनके लिए हजारों स्कूली खिलाड़ियों को एक साथ देखना ऐतिहासिक पल रहा।    चंपक के साथ खूब चल सेल्फी का दौर  मून स्कूल ओलंपिक के शुभंकर चंपक खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बने रहा। चंपक के साथ फोटो खिंचाने की बच्चों में होड़ लगी रही। चंपक की शरारतें बच्चों को खूब हंसाती रहीं। तमाम स्कूलों के बच्चों ने चंपक के साथ ग्रुप फोटो कराए।

Also Read