जिस बुजुर्ग महिला को तत्कालीन डीएम ने कोरोना योद्धा ही नहीं बल्कि अन्य विभूतियां से अलंकृत किया था, उसी 82 वर्षीय भगवान देवी की रोजी रोटी छीनने का काम नगर निगम ने किया है। नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर अम्मा की रोटी नाम से मशहूर दुकान को हटा दिया है और आज बुजुर्ग महिला दाने दाने के लिए का मोहताज हो चुकी है। जब बुजुर्ग महिला नगर निगम में अन्य स्थान प्राप्त करने के लिए पहुंची तो नगर निगम कर्मचारियों ने खुलेआम 10 हजार रूपये की घूस की मांग कर डाली।