नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है।
Short Highlights
थाना छर्रा में दर्ज किया गया मुकदमा
विवेचना व प्रभावी पैरवी से मिली सजा
Aligarh news : अलीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत न्याय की दिशा में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। थाना छर्रा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी पाए गए अनिल पुत्र जयप्रकाश को अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास और 55,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
थाना छर्रा में दर्ज किया गया मुकदमा
यह मामला थाना छर्रा क्षेत्र का है, जहां पीड़िता के परिवार ने अभियुक्त अनिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, अनिल ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और पीड़ित परिवार को धमकियां भी दीं। इस घटना के बाद थाना छर्रा में मुकदमा संख्या 436/2023 धारा 376 (a), 504, 506 भादवि और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
विवेचना व प्रभावी पैरवी से मिली सजा
अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में 'ऑपरेशन कन्विक्शन' अभियान के तहत पुलिस ने इस मामले में गुणवत्तापूर्ण विवेचना की। पुलिस और अभियोजन पक्ष ने प्रभावी पैरवी के माध्यम से मजबूत साक्ष्य और गवाह पेश किए, जिससे अदालत में अभियुक्त के खिलाफ मामला सिद्ध हुआ। इस मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने दोषी अनिल को कड़ी सजा सुनाई। उसे 20 साल की कठोर कारावास और 55,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अदालत ने यह भी कहा कि जुर्माने की राशि में से एक बड़ा हिस्सा पीड़िता के पुनर्वास और सहायता के लिए उपयोग किया जाएगा।
अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए पुलिस समर्पित
एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए पुलिस और अभियोजन टीम समर्पित है। इस मामले में मिली सफलता यह साबित करती है कि गुणवत्तापूर्ण विवेचना और प्रभावी पैरवी से अपराधियों को कानून के कठघरे में लाना संभव है। 'ऑपरेशन कन्विक्शन' अलीगढ़ पुलिस द्वारा शुरू किया गया एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाकर कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है। इस अभियान के तहत पुलिस अपराधियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाने, त्वरित विवेचना और प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करने पर काम कर रही है।