अलीगढ़ नगर आयुक्त का मानवीय पहल : शीत लहर में निराश्रित बच्चों और बेघर लोगों को समझाकर  भेज रहे है  शैल्टर होम 

UPT | ठंड में सड़क पर सोते लोगों को दी राहत

Jan 07, 2025 23:37

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण शीत लहर के दौरान नगर निगम क्षेत्र में खुले में सोने वाले निराश्रित लोगों के लिए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने एक अभूतपूर्व पहल की है ।

Short Highlights
  • खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में भेजा 
  • वेंडिंग जोन को रैन बसेरे में किया तब्दील 
  • रैन बसेरों की संख्या अब बढ़ाकर आठ कर दी गई  
  • शैल्टर होम्स में 750 से अधिक व्यक्तियों की रुकने की क्षमता  

Aligarh news : उत्तर भारत में पड़ रही भीषण शीत लहर के दौरान नगर निगम क्षेत्र में खुले में सोने वाले निराश्रित लोगों के लिए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने एक अभूतपूर्व पहल की है । नगर आयुक्त ने न केवल शीत लहर में राहत देने के लिए अपने अधिकारियों के साथ रात को सड़कों पर उतर कर निराश्रितों के लिए व्यवस्था की, बल्कि रैन बसेरों की संख्या बढ़ाकर सैकड़ों बेघर लोगों को आश्रय प्रदान किया ।

खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में भेजा 

नगर आयुक्त की पहल से सड़कों पर सोते लोगों के लिए राहत की एक नई मिसाल कायम हुई है । नगर आयुक्त विनोद कुमार ने इस अभियान को इस तरह से सफल बनाया कि रात के समय नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं । उन्होंने खुद इस कार्य को अमली जामा पहनाया और सड़कों पर घूम कर जरूरतमंदों को समझाया तथा ठंड से बचने के लिए सपेशल गाड़ी से रैन बसेरों में भेजा।

वेंडिंग जोन को रैन बसेरे में किया तब्दील 

बीती रात की एक घटना में नगर आयुक्त ने कठपुला के निकट वेंडिंग जोन में सोते हुए एक परिवार को देखा, जिसमें दो बच्चे अपने पिता के साथ खुले में सो रहे थे। इस परिवार को देखकर नगर आयुक्त विनोद कुमार भावुक हो गए और तत्काल एक्शन लेते हुए उस वेंडिंग जोन को अस्थाई रैन बसेरे में तब्दील करने के आदेश दिए । रात भर की मेहनत के बाद, नए रैन बसेरे में लोग शरण लेने आए और बच्चों ने राहत की सांस ली।

रैन बसेरों की संख्या अब बढ़ाकर आठ कर दी गई  

नगर आयुक्त के इस कदम ने कई खुले स्थानों को रैन बसेरों में बदलने का मार्ग प्रशस्त किया है। गांधी पार्क, शमशाद मार्केट, बरछी बहादुर, रामघाट रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर रात के समय नगर आयुक्त और उनके अधीनस्थ अधिकारी खुले में सो रहे लोगों से मिलकर उन्हें समझाते हुए रैन बसेरों में भेजते हैं। नगर निगम द्वारा संचालित शैल्टर होम और अस्थाई रैन बसेरों की संख्या अब बढ़ाकर आठ कर दी गई है । इन शैल्टर होम्स में जगह की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जहाँ लोग न केवल रातभर विश्राम कर सकते हैं, बल्कि वहाँ पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

शैल्टर होम्स में 750 से अधिक व्यक्तियों की रुकने की क्षमता  

नगर निगम द्वारा संचालित शैल्टर होम्स की कुल क्षमता 750 से अधिक व्यक्तियों की है। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने इसके साथ ही निर्देश दिया कि इन शेल्टर होम्स में अतिरिक्त गद्दे, रजाई और पलंग की व्यवस्था की जाए ताकि किसी को भी बिना शरण के न रहना पड़े।  महापौर प्रशांत सिंघल ने नगर आयुक्त और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि इस मानवीय पहल ने नगर निगम के कार्यों को एक नई दिशा दी है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे भी इस कार्य में नगर निगम का सहयोग करें और शीत लहर में सड़कों पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में भेजने में मदद करें।

 

Also Read