प्राथमिक विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
Short Highlights
ठंड के बढ़ते प्रकोप से बच्चों की सुरक्षा पर जोर
सामुदायिक सेवाओं पर जोर
Aligarh news : प्राथमिक विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश के दौरान पोषाहार वितरण और अन्य निर्धारित गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेंगी । 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टीएचआर (टेक होम राशन) के रूप में पोषाहार दिया जाएगा। इसके अलावा, सामुदायिक गतिविधियां, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, आधार और मोबाइल सत्यापन जैसी सेवाएं भी तय तिथियों पर संचालित होती रहेंगी।
ठंड के बढ़ते प्रकोप से बच्चों की सुरक्षा पर जोर
भीषण ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश के आदेश के अनुरूप ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों के लिए छुट्टी दी गई है । हालांकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने नियमित कर्तव्यों का पालन करेंगी और आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगी।
सामुदायिक सेवाओं पर जोर
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत ने बताया कि अवकाश के बावजूद, सामुदायिक गतिविधियां जैसे ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पूर्व की भांति संचालित होंगे। पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय रहेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
टीएचआर वितरण की प्रक्रिया रहेगी जारी
अवकाश के दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टेक होम राशन (टीएचआर) के रूप में पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा। यह पोषाहार वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर तय दिनों और समय पर होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करेंगी ताकि लाभार्थियों को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी के आदेशों के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से हो। जिला प्रशासन इन सेवाओं पर नजर रखेगा।