एएमयू की रिटायर महिला प्रोफेसर से 75 लाख की साइबर ठगी : मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार

UPT | 75 लाख रुपये ठगी का मास्टर माइंड पटना से गिरफ्तार

Jan 07, 2025 21:17

अलीगढ़ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एएमयू की रिटायर प्रोफेसर से 75 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Short Highlights
  • मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्तता बता कर किया साइबर अरेस्ट 
  • मास्टरमाइंड को पटना से गिरफ्तार किया गया 
  • अन्य ठगी के मामले भी दर्ज हैं 
  • ठगी की रकम वापस मिलने की उम्मीद

Aligarh news : अलीगढ़ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एएमयू की रिटायर प्रोफेसर से 75 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने मनी लॉन्ड्रिंग के फर्जी मामले में फंसाने और गिरफ्तारी की धमकी देकर महिला से यह रकम ऐंठी थी । आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर अलीगढ़ लाया गया है ।


मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्तता बता कर किया साइबर अरेस्ट 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की रिटायर प्रोफेसर कमर जहां को ठगों ने एक कॉल किया। कॉल में उन्हें बताया गया कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में संलिप्त है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने वाला है। ठगों ने महिला को डिजिटल रूप से एक फर्जी मुकदमे की कॉपी भी भेजी, जिससे वह डर गईं।  डर और दबाव के चलते महिला ने ठगों के बताए गए खातों में कुल 75 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह रकम उन्होंने चार अलग-अलग बैंक खातों में भेजी। जिसमें पटना के इंडस बैंक में 37 लाख रुपये,  राजस्थान के आईसीआईसीआई बैंक में 25 लाख रुपये, पश्चिम बंगाल के वर्धमान स्थित बैंक में 5 लाख रुपये और गुजरात के जामनगर आईसीआईसीआई बैंक में 8 लाख रुपये ट्रांसफर किये।


मास्टरमाइंड को पटना से गिरफ्तार किया गया 

ठगों ने महिला के आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल की थी । इसके बाद, बार-बार नकली रसीदें भेजकर उन्हें विश्वास में लिया और ठगी को अंजाम दिया। घटना की शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी और साइबर उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड अमरेश कुमार सिंह का पता लगाया। अमरेश कुमार बिहार के वैशाली जिले के बभांगमा गांव का निवासी है। पुलिस ने अमरेश कुमार को पटना के यादव कॉलोनी स्थित उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया। उसे पटना कोर्ट से दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर अलीगढ़ लाया गया।



अन्य ठगी के मामले भी दर्ज हैं 

पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए, जिनमें एक कंप्यूटर सेट, लैपटॉप, 5 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 17 चेकबुक, 7 क्यूआर कोड, 2 डिजिटल हस्ताक्षर उपकरण, 4 फर्जी मोहरें, 4 फर्जी फर्मों के दस्तावेज व विभिन्न फर्जी खातों के कागजात बरामद किया है। जांच के दौरान पता चला कि अमरेश कुमार का बैंक खाता देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज 17 अन्य साइबर ठगी मामलों में भी शामिल है। इनमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की शिकायतें शामिल हैं।


ठगी की रकम वापस मिलने की उम्मीद

अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने उन सभी बैंक खातों का विवरण खंगालना शुरू कर दिया है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि रिटायर प्रोफेसर को उनकी रकम वापस मिल सकती है। साइबर ठगी की इस घटना ने डिजिटल सुरक्षा और जागरूकता की जरूरत को फिर से रेखांकित किया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
 

Also Read