Aligarh News : खेरेश्वर धाम मंदिर में महिला श्रद्धालु की 10 हजार रुपये की कीमती सैंडल चोरी,  पुलिस बुलाई गई

UPT | मंदिर परिसर से कीमती सैंडल चोरी

Jan 07, 2025 12:38

अलीगढ़ के प्रसिद्ध खेरेश्वर धाम मंदिर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला श्रद्धालु की 10 हजार रुपये की कीमती सैंडल चोरी हो गई , मामला पुलिस तक पहुंच गया।

Short Highlights
  • मंदिर परिसर से सैंडल चोरी की घटना  
  • गुस्से में महिला ने पुलिस को बुलाया
  • दुकानदार ने 3,500 रुपये देकर मामला सुलझाया
Aligarh news : अलीगढ़ के प्रसिद्ध खेरेश्वर धाम मंदिर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला श्रद्धालु की 10 हजार रुपये की कीमती सैंडल चोरी हो गई । इस घटना के बाद महिला ने पुलिस बुला ली, जिससे मंदिर परिसर में हलचल मच गई ।

मंदिर परिसर से सैंडल चोरी की घटना  

यह घटना अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र के निवासी डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) अधिकारी की पत्नी के साथ घटी। महिला श्रद्धालु सुबह जलाभिषेक के लिए खेरेश्वर धाम मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने प्रसाद की एक दुकान से सामान खरीदा और दुकान के पास अपनी सैंडल उतार दी। जलाभिषेक के बाद जब वह लौटकर आईं, तो उन्होंने पाया कि उनकी सैंडल गायब हो चुकी है।

गुस्से में महिला ने पुलिस को बुलाया

कीमती सैंडल चोरी होने से महिला बेहद नाराज़ हो गईं और उन्होंने तुरंत दुकानदार से इस विषय पर बात की। दुकानदार के साथ उनकी कहासुनी होने लगी, जिससे आसपास भीड़ जमा हो गई। मामला बढ़ता देख महिला ने पुलिस को बुला लिया। 

दुकानदार ने 3,500 रुपये देकर मामला सुलझाया

पुलिस के पहुंचने पर मामला और गंभीर हो गया। पुलिस ने दुकानदार को पूछताछ के लिए थाना लोधा ले गई। वहां, जब पुलिस ने कड़ाई की, तो दुकानदार ने महिला को 3,500 रुपये देकर विवाद को शांत करने की कोशिश की। महिला ने यह रकम स्वीकार कर मामला खत्म करने पर सहमति जताई। मंदिर में रोज़ाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन ऐसी चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में नाराजगी की भावना बढ़ रही है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर में अपने सामान का ध्यान रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Also Read