अलीगढ़ के थाना चंदौस में ग्राम इमलहरा इलाके में मंगलवार सुबह डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त पाई गई।
Aligarh News : अलीगढ़ के थाना चंदौस में ग्राम इमलहरा इलाके में मंगलवार सुबह डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त पाई गई। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब गांव के लोग अंबेडकर पार्क पहुंचे और उन्होंने मूर्ति को नुकसानग्रस्त अवस्था में देखा। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान बनी सिंह जाटव ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
ग्रामीणों ने जताया विरोध
घटना स्थल पर करीब 30-35 ग्रामीण एकत्रित हुए और उन्होंने आरोप लगाया कि किसी अराजक तत्व ने रात में यह हरकत करके गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मूर्ति की नाक और आंख को नुकसान पहुंचाया गया
डॉ. भीमराव अंबेडकर की यह मूर्ति गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में एक चबूतरे पर स्थापित थी। मूर्ति लगभग तीन फीट ऊंची है और इसे चूना-मिट्टी से बनाया गया है। क्षतिग्रस्त मूर्ति की नाक और आंख को नुकसान पहुंचाया गया है। पार्क की बाउंड्री वॉल तो है, लेकिन इसमें कोई गेट नहीं लगा हुआ है, जिससे पार्क में बाहरी लोगों का आना-जाना आसान है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित रखा गया है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। ग्राम इमलहरा की कुल आबादी लगभग 2500 है, मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।