हाथरस में बड़ा सड़क हादसा : मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, जानें कैसे हुई दुर्घटना

UPT | क्षतिग्रत मैजिक सवारी गाड़ी

Dec 10, 2024 19:18

हाथरस जिले में मथुरा कासगंज मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की कंटेनर से आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई...

Hathras News : हाथरस जिले में मथुरा कासगंज मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की कंटेनर से आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण भिड़ंत में टाटा मैजिक में सवार करीब 20 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आमने-सामने आई दोनों गाड़ियां
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मथुरा कासगंज मार्ग का है, जहां गांव जैतपुर के पास एक सवारी से भारी मैजिक गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में मैजिक सवारी गाड़ी में सवार करीब 20 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।



कुछ घायलों को अलीगढ़ किया रेफर
इसके बाद, घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर ने कुछ गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।

गाड़ी में 20 लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे। गांव जैतपुर में कंटेनर ने मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक कई पलटा मारते हुए खड्डे में जा गिरी।

इलाज के दौरान हुई महिला की मौत
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हाथरस में मैजिक और कंटेनर की भीषण टक्कर : गाड़ी में 15 लोग थे सवार, 6 की मौके पर मौत

Also Read