कासगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गौतस्कर गिरफ्तार, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

UPT | गिरफ्तार

Dec 21, 2024 13:37

जनपद कासगंज में अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी और शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया।

Kasganj News : जनपद कासगंज में अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी और शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

मुठभेड़ का घटनाक्रम
घटना पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान हुई। कोतवाली सदर पुलिस टीम ग्राम ततारपुर जंगल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान, मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक गौतस्कर को घायल अवस्था में पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

बरामदगी और आरोपी की पहचान
गिरफ्तार गौतस्कर के कब्जे से बिना नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बबलू पुत्र अयूब, निवासी मोहल्ला हिदायत नगर, थाना व जनपद कासगंज के रूप में हुई है। वह अंतरजनपदीय पंजीकृत पशु चोर गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ कासगंज व आसपास के जनपदों में लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की गोली लगने से घायल गौतस्कर को तुरंत जिला अस्पताल कासगंज में भर्ती कराया गया, जहां वह उपचाराधीन है।



फरार आरोपियों की तलाश जारी
घटना स्थल से फरार हुए दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग अभियान चलाया। हालांकि, दोनों शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। कासगंज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाई गई है। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास जारी हैं।

Also Read