Hathras News : गैस का खाली टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में गिरा, आग लगने के डर से फैल गई लोगों में दहशत 

UPT | टैंकर को निकालते हुए

Dec 27, 2024 17:36

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। सिकंद्राराऊ की ओर से मथुरा रिफाइनरी जा रहा एक खाली टैंकर...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। सिकंद्राराऊ की ओर से मथुरा रिफाइनरी जा रहा एक खाली टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर कछपुरा के पास नाले में गिर गया। हादसे की वजह चालक को आई झपकी बताई जा रही है। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों में दहशत फैल गई कि कहीं टैंकर में आग न लग जाए।

मथुरा रोड पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मथुरा रोड पर सिकंद्राराऊ की ओर से मथुरा रिफाइनरी जा रहा एक खाली टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर कछपुरा के पास नाले में गिर गया मामले की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने एहतियातन टैंकर पर पानी की बौछार की। वहीं ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की सप्लाई भी तुरंत बंद करवा दी गई। बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को नाले से बाहर निकाला गया। 

हो सकता था बड़ा हादसा 
खुशकिस्मती से टैंकर में तेल नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक का पता लगाने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और प्रशासन की तेज कार्रवाई की तारीफ की। उनका कहना था कि हाई टेंशन लाइन की सप्लाई रोकना और टैंकर पर पानी डालना सही कदम था। इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Also Read