AMU कुलपति की गाड़ी रोक कर हंगामा करने पर हुई कार्रवाई : 10 छात्रों पर हुई एफआईआर, छह निलंबित, तीन पर लगाया गया बैन

UPT | एएमयू के प्रशासनिक भवन में हंगामा करते छात्र

Nov 22, 2024 23:59

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में  गुरुवार की शाम प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों के उग्र प्रदर्शन पर कार्रवाई की गई है।

Short Highlights
  • कुलपति की गाड़ी रोक कर किया अभद्र व्यवहार 
  • छात्रों पर लगे आरोप और दर्ज कराई गई एफआईआर
  • एएमयू प्रशासन ने की कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई
Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में  गुरुवार की शाम प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों के उग्र प्रदर्शन पर कार्रवाई की गई है।  प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन का दरवाजा जबरन बंद कर दिया था और अधिकारियों पर अपनी मांगें पूरी करने का दबाव बनाया । इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि छह छात्रों को निलंबित और तीन पर परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी की तरफ से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कुलपति की गाड़ी रोक कर किया अभद्र व्यवहार 
प्रदर्शन कर रहे छात्र अटेंडेंस के मसले और छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी मांगें प्रशासन के समक्ष रख रहे थे। गुरुवार शाम के समय जब कुलपति प्रशासनिक भवन से अपने आवास के लिए प्रस्थान कर रही थी, तो छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, रास्ता रोक दिया और आपत्तिजनक नारेबाजी की। आरोप है कि छात्रों ने जानलेवा हमले की नीयत से कुलपति की गाड़ी को क्षति पहुंचाने की भी कोशिश की। प्रॉक्टर टीम और सुरक्षा कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद छात्रों को नियंत्रित किया और कुलपति की गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला।

छात्रों पर लगे आरोप और दर्ज कराई गई एफआईआर
थाना सिविल लाइन में सुरक्षा अधिकारी इरफान अहमद की शिकायत पर छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 126(2), 324(4), 132, और 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन छात्रों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उनमें जकी उर रहमान, मिस्बाह केसर, मोहम्मद दानिश, इरफान, आदिल, शोएब कुरैशी, पारस, फवाद, अरशद, सलमान और आरिफ शामिल हैं ।

प्रॉक्टर और पुलिस का बयान
प्रॉक्टर डॉ. मोहम्मद वसीम ने कहा, यह घटना कानून के खिलाफ है और गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। छात्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रशासन लगातार संवाद कर रहा था, लेकिन कुछ छात्रों ने अनुशासनहीनता और हिंसा का रास्ता अपनाया। सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। छात्रों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और कुलपति की गाड़ी को रोका। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। 

एएमयू प्रशासन ने की कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई
विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए छह छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीन छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रॉक्टर ने कहा कि अनुशासनहीनता और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एएमयू प्रॉक्टर वसीम ने बताया कि छात्रों की अटेंडेंस से जुड़ी समस्या पर पहले ही बातचीत हो चुकी थी और नियमों के अनुसार समाधान निकाला जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन छात्रों के साथ वार्ता के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन कानून-व्यवस्था का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है। 

Also Read