Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

UPT | गाड़ियों को तिरपाल या ग्रीननेट से ढकने का आदेश

Nov 22, 2024 19:30

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है

Short Highlights
  • प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश
  • निरीक्षण अभियान तेज, दो वाहन सीज 
Aligarh news :  जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त) मीनू राणा ने सभी ईंट-भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है कि उनके भट्टे जिग-जैग पद्धति से संचालित हों और खनन स्थलों पर नियमित पानी का छिड़काव कराया जाए। साथ ही, खनिज सामग्री के परिवहन के दौरान गाड़ियों को तिरपाल या ग्रीननेट से ढकने का आदेश दिया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश

एडीएम मीनू राणा ने कहा कि सीमावर्ती जिलों जैसे बुलंदशहर, मथुरा, एटा, हाथरस और कासगंज से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पानी का छिड़काव कराकर और सामग्री को ढककर ही प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। यह कदम हवा में धूल कणों के फैलाव को रोकने के लिए उठाया गया है। 

निरीक्षण अभियान तेज, दो वाहन सीज 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रवेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी डॉ. ज्योति मिश्रा और मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए निरीक्षण अभियान के दौरान बिना तिरपाल ढके सामग्री ले जा रहे 7 वाहनों के चालान काटे गए और 2 वाहनों को सीज किया गया। एआरटीओ ने कहा कि निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले सभी वाहन स्वामी और चालक तिरपाल का उपयोग सुनिश्चित करें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रवर्तन कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।  प्रशासन ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरणीय गुणवत्ता में सुधार के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। साथ ही, नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए निरीक्षण और कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है ।

Also Read