Hathras News : बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...

UPT | जानकारी देते मृतक के परिजन।

Jan 10, 2025 16:17

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक पुलिया से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक पुलिया से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर आ गए।

ऐसे हुआ हादसा
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी 48 वर्षीय जाकिर हुसैन ट्रैक्टर ट्राली भाड़े पर चलाता था। इसमें निर्माण सामग्री ले जाने का काम करता था। वह ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जा रहा था। वह जैसे ही सिकंद्राराऊ कस्बे के गौसगंज में पहुंचा, ट्रक ने उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे वह असंतुलित होकर पुलिया के नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान होने पर उसके परिवार के लोगों को भी सूचना दी गई। परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। 

Also Read