एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी : दो लाख रुपये की मांग, प्रशासन और पुलिस अलर्ट

UPT | AMU को बम से उड़ाने की मिली धमकी भरा मेल

Jan 09, 2025 21:26

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल मिलने से हड़कंप मच गया है

Short Highlights
  • धमकी भरे ई-मेल की जानकारी पुलिस को दी गई
  • मेल भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है 

Aligarh news : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल मिलने से हड़कंप मच गया है । धमकी में यूनिवर्सिटी प्रशासन से दो लाख रुपये की मांग यूपीआई के माध्यम से की गई है। मेल में धमकी दी गई है कि अगर रकम का भुगतान नहीं किया गया, तो यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा । इस धमकी के बाद एएमयू प्रशासन और अलीगढ़ पुलिस तुरंत सतर्क हो गई है।


धमकी भरे ई-मेल की जानकारी पुलिस को दी गई

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने धमकी भरे मेल की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सुरक्षा को लेकर एएमयू कैंपस में डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम के साथ व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया । हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है ।

मेल भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है 

इस धमकी भरे मेल के बाद एएमयू प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा उपायों के तहत कैंपस में गश्त बढ़ा दी गई है । अलीगढ़ पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। साइबर सेल को भी इस मामले में लगाया गया है ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके । एएमयू  प्रशासन, पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और जांच में पूरा सहयोग कर रहा है । मेल के बाद एएमयू परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रवेश द्वारों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है ।


 

Also Read