UPPCL negligence : अलीगढ़ के रजावल गांव में 15 दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ीं

UPT | रजावल इलाके में ट्रांसफार्मर खराब होने से 15 दिन से बिजली गुल

Jan 09, 2025 19:43

अलीगढ़ के इगलास विधान सभा के रजावल इलाके में  पिछले 15 दिनों से बिजली का संकट बना हुआ है, कई बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर सही नहीं किया गया।

Short Highlights
  • बिजली की किल्लत से ग्रामीणों की बढ़ी समस्याएं
  • बिजली की किल्लत से सुरक्षा का संकट
  • विधायक पर नाराजगी
Aligarh news : अलीगढ़ के इगलास विधान सभा के रजावल इलाके में  पिछले 15 दिनों से करीब 6000 निवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं । गांव के दो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। लगातार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद, ग्रामीणों को केवल आश्वासन मिल रहे हैं। इस स्थिति ने ग्रामीणों के जीवन को मुश्किल बना दिया है ।

बिजली की किल्लत से ग्रामीणों की बढ़ी समस्याएं

गांव के निवासी सूरज चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय लाइनमैन और गोंडा बिजली घर के जूनियर इंजीनियर जोगेंद्र कुमार को कई बार इस समस्या की जानकारी दी गई। इसके बावजूद, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । सूरज ने कहा कि बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खासकर, इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भारी परेशानी हो रही है।

बिजली की किल्लत से सुरक्षा का संकट

बिजली की किल्लत ने सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। गांव में गली-गली में लाइटें न जलने के कारण अंधेरे का माहौल है, जिससे चोरी जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सर्दियों के इस मौसम में ग्रामीण सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं ।

विधायक पर नाराजगी

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राजकुमार सहयोगी पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि विधायक जनता की समस्याओं को लेकर कभी गांव में नहीं आते। ग्रामीणों ने उनसे अपील की है कि वे इस समस्या का संज्ञान लें और जल्द से जल्द समाधान करवाएं।

विद्युत विभाग ने दिया आश्वासन

दक्षिणांचल विद्युत निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए एक्स पर आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि जल्द ही बिजली कर्मी गांव पहुंचकर समस्या का उचित निराकरण करेंगे। हालांकि, ग्रामीण इस तरह के आश्वासनों से असंतुष्ट हैं, क्योंकि 15 दिनों के लंबे समय में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है । रजावल के निवासियों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे ।
 

Also Read