कासगंज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने महिला और उसकी बेटी से बच्चा होने का झूठा वादा करके लाखों रुपये हड़प लिए। जब बच्चा नहीं हुआ, तो तांत्रिक ने महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और रुपये की मांग की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।