अलीगढ़ में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है, नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई।
Short Highlights
पानी से परेशान महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम
गर्मी का मौसम आते ही होने लगी पानी की किल्लत
Aligarh news : अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुर में इलाके में पानी किल्लत को लेकर महिलाओं ने जाम लगा दिया। दरअसल कासिम नगर , हरी मस्जिद इलाकों में पिछले 15 दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। इतना ही नहीं नाले जैसा गंदा पानी की सप्लाई आ रही है। जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। नमग निगम में शिकायत करने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। सैकड़ों घर में पानी की किल्लत से जीवन दुश्वार हो गया है। नाराज महिलाओं ने भुजपुरा चौराहे पर जाम लगा नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम घरों तक पानी पहुंचाने में ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
पानी से परेशान महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम
थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा चौराहे पर के आस-पास इलाकों में पिछले 15 दिनों से पानी न आने पर लोगों का गुस्सा नगर निगम के पर फूट पड़ा । महिलाऐं घर से निकाल कर रोड पर आ गई और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची ऊपरकोट कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को समझाने का काम किया। लेकिन महिलाएं अपनी समस्या के समाधान की आवाज उठाने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी जाम नहीं खोला। महिलाओं ने कहा कि जब तक जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं होगी या बड़ी लाइन से नहीं जोड़ा जाएगा, धरना -प्रदर्शन चलता रहेगा।
गर्मी का मौसम आने से पहले होने लगी पानी की किल्लत
गर्मी का मौसम आने से पहले पानी की किल्लत शुरू हो गई है। शकीरा ने बताया कि पिछले 15 दिन से पानी की किल्लत हो रही है. वहीं नाले जैसा गंदा पानी कुछ देर के लिए आ रहा है। स्थानीय पार्षद, नगर निगम को समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड नंबर 13 का पानी का कनेक्शन छोटी लाइन से किया गया है, जिसके चलते यह समस्या आ रही है। पानी बिल्कुल भी पीने के योग्य नहीं है। शौचालय में भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। शकीरा ने स्वच्छ जल की मांग की है। परवीन बेगम ने बताया कि पानी की विकट समस्या है। पिछले 15 दिनों से समस्या बनी हुई है। पानी की किल्लत है तो वहीं गंदा पानी कुछ देर के लिए सप्लाई में दिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने नगर निगम अधिकारियों से बात चीत कर समस्या के समाधान का भरोसा जताया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।