डोगरा रेजिमेंट के अग्निवीर जवानों के चोथे बैच ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली I 873 अग्निवीर जवानों के इस दल को पासिंग आउट परेड के बाद मंगलवार को विधिवत भारतीय सेना में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गयी
Dec 03, 2024 19:29
डोगरा रेजिमेंट के अग्निवीर जवानों के चोथे बैच ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली I 873 अग्निवीर जवानों के इस दल को पासिंग आउट परेड के बाद मंगलवार को विधिवत भारतीय सेना में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गयी
Ayodhya News : अयोध्या में स्थित डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में भारतीय सेना के डोगरा रेजिमेंट के चौथे बैच के 873 अग्निवीर जवानों ने अपनी 31 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग पूरी की। मंगलवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद इन जवानों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गई। बुधवार को उन्हें उत्तर भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों की विभिन्न यूनिटों में तैनाती के लिए रवाना किया जाएगा। परेड का नेतृत्व अग्निवीर आकाश ने किया, और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्निवीर हेमंत को गोल्ड मैडल से नवाजा गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल पीबीएस लाम्बा थे।
कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अग्निवीर हेमंत को मिला गोल्ड मैडल
अयोध्या स्थित डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 873 अग्निवीरों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल पीबीएस लाम्बा ने परेड की समीक्षा की और जवानों का उत्साहवर्धन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अग्निवीर हेमंत को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। परेड का नेतृत्व अग्निवीर आकाश ने किया, और सभी जवानों ने जोश और उत्साह के साथ अंतिम पथ द्वार से मार्च किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह समेत अन्य सैन्य अधिकारी, जेसीओ और जवानों के परिजन भी मौजूद थे। जवानों को भारतीय सेना के मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई गई।
31 सप्ताह तक कठोर प्रशिक्षण से गुजरे अग्नि वीर, बने भारतीय सेना
भारतीय सेना में शामिल होने वाले 873 अग्निवीरों को 31 सप्ताह तक कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन और सामरिक प्रशिक्षण शामिल थे। परेड के दौरान उन्होंने अपनी क्षमताओं और कौशल का प्रदर्शन किया, एक साथ मार्च किया और हथियारों को संभालने में दक्षता दिखाई। पूरे कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अग्निवीर हेमंत को गोल्ड मैडल मिला। युवाओं ने गर्व और समर्पण के साथ भारतीय सेना के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह ने इस कार्यक्रम को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के लिए गर्व का क्षण बताया।