जनपद के विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा में प्रधान और सचिव के बीच विवाद अब गर्मा गया है।
Dec 02, 2024 19:00
जनपद के विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा में प्रधान और सचिव के बीच विवाद अब गर्मा गया है।
Ayodhya News : जनपद के विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा में प्रधान और सचिव के बीच विवाद अब गर्मा गया है। इस मामले को लेकर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने सोमवार को संघ के पदाधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से मुलाकात की और अपनी कई महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन दिया।
प्रधान और सचिव के बीच विवाद बढ़ा
प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने सीडीओ को इस विवाद में प्रधान के पक्ष को भी अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनमें प्रमुख रूप से मनरेगा योजना के तहत गांव पंचायतों में प्रधानों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों की फीडिंग और एफटीओ जनरेट न किए जाने का मामला शामिल है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि डीएम के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम निधि की रकम ग्राम पंचायत के खाते में अब तक स्थानांतरित नहीं की गई है, जो समझ से परे है।
प्रधान संघ ने उठाई कई मांगें
प्रधान संघ के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रधानों को संघर्ष के रास्ते पर आना पड़ेगा। इसके अलावा, उन्होंने जलजीवन मिशन योजना के तहत बन रही पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाने के दौरान ग्राम पंचायत की पक्की सड़कों और नालियों को जो नुकसान हुआ था, उसे ठीक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बहुत से गांवों में सड़कें और नालियां अब तक टूटी पड़ी हैं, जिन्हें जल्द से जल्द यथास्थिति में लाया जाए।
सड़कों और नालियों के टूटने का विरोध
राजेश प्रताप सिंह ने प्रशासन से इन मांगों का शीघ्र समाधान करने की अपील की, ताकि जनहित में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यदि इन जायज मांगों का समाधान नहीं होता है, तो प्रधानों को मजबूरी में संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वार्ता के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर इंद्रसेन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज पवन पांडेय, जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह, जिला मंत्री जुनैद अंसारी, प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह, जिला महासचिव अनूप सिंह रानू, प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ल, प्रधान धर्मचंद्र मौर्य, प्रधान रविन्द्र यादव, प्रधान चिंतामणि, प्रधान काशीराम पाल सहित अन्य प्रधानगण भी मौजूद रहे।