डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर : दो मजदूरों की मौत, धरौली गांव के पास हुआ भीषण हादसा, पढ़िए ग्रामीणों ने क्या कहा

UPT | सांकेतिक फोटो।

Dec 02, 2024 12:44

बाराबंकी के अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर धरौली गांव के पास डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित तीन मजदूर घायल हुए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई।

Barabanki News : बाराबंकी के अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा धरौली गांव के पास हुआ, जब ट्रैक्टर ट्राली तारकोल के खाली ड्रम लादकर हाईवे पर जा रही थी। टक्कर के प्रभाव से ट्रैक्टर ट्राली हाईवे किनारे पेड़ से टकराकर गहरे गड्ढे में जा गिरी।



तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
शनिवार को हुए हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे फंसे मजदूरों और चालक को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान टेढ़वा गांव के पुरुषोत्तम (38) और बुधईन पुरवा के दुजई (35) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सफीपुर निवासी नंदलाल को डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया।

डंपर चालक फरार, पुलिस कर रही कार्रवाई
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और डंपर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

सावधानी और जागरूकता की जरूरत
यह हादसा सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करने की अनिवार्यता पर जोर देता है। प्रशासन को चाहिए कि वह तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। 

ये भी पढ़े : किसानों का दिल्ली कूच आज : महामाया फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन, 12 बजे से जुटेंगे आंदोलनकारी, इन रास्तों से बचें

Also Read