Ayodhya News : फोटोग्राफी करते युवकों की बाइक को सीएनजी ऑटो ने मारी टक्कर, दोनों घायल

UPT | दुर्घटना के बाद हाइवे पर लगी भीड़

Dec 02, 2024 18:26

सोमवार दोपहर को एक मांगलिक कार्यक्रम में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने जा रहे युवकों की बाइक को सीएनजी ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ayodhya News : सोमवार दोपहर को एक मांगलिक कार्यक्रम में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने जा रहे युवकों की बाइक को सीएनजी ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर हुई। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय दुर्गेश कुमार अपने साथी आलोक कुमार के साथ बाइक से एक मांगलिक कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने जा रहे थे। दोनों भाईपुर के निवासी हैं और इनायत नगर थाना क्षेत्र में मीठेगांव के पास निर्माणाधीन महाशय फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे सीएनजी ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।



घायल युवकों को मिल्कीपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
हादसा होते ही आसपास के स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत एनएचएआई की एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर लाया गया, जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद सीएनजी ऑटो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस दुर्घटना में घायल हुए युवकों के परिवारजन भी जिला अस्पताल पहुंचे और उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

Also Read