त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे को भेदता हुआ संदिग्ध युवक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर गया। कैमरायुक्त चश्मा पहने युवक फ़ोटो क्लिक करने लगा। सन्देह होने पर एक सुरक्षा जवान ने उसे धर दबोचा। हिरासत में लेकर श्रीराम जन्मभूमि थाना पुलिस...
Jan 07, 2025 12:08
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे को भेदता हुआ संदिग्ध युवक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर गया। कैमरायुक्त चश्मा पहने युवक फ़ोटो क्लिक करने लगा। सन्देह होने पर एक सुरक्षा जवान ने उसे धर दबोचा। हिरासत में लेकर श्रीराम जन्मभूमि थाना पुलिस...
Ayodhya News : त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे को भेदता हुआ संदिग्ध युवक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर गया। कैमरायुक्त चश्मा पहने युवक फ़ोटो क्लिक करने लगा। सन्देह होने पर एक सुरक्षा जवान ने उसे धर दबोचा। हिरासत में लेकर श्रीराम जन्मभूमि थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां पहुंचीं जांच व खुफिया एजेंसियां युवक के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
गुजरात के बड़ोदरा का है जयकुमार
जानकारी के मुताबिक, युवक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में चश्मे वाले कैमरे के साथ प्रवेश किया। कैमरे से श्रीराम जन्मभूमि परिसर में फोटो क्लिक कर रहा था। उसकी हरकतों से सन्देह होने पर मौके पर मौजूद सुरक्षा बल के जवान ने चश्मे की जांच की। जांच में चश्मे में कैमरा लगा पाया गया। उसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जयकुमार निवासी बड़ोदरा बताया है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक के बारे खुफिया एजेंसियां जानकारी करने में जुटी हैं। इस बाबत थाना रामजन्म भूमि से कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की जा रही है।
पकड़ने वाले जवान का होगा सम्मान
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में चश्मे में लगे कैमरे से फोटो खींचने वाले युवक को पकड़ने वाला सिपाही सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा कि युवक रामलला दर्शन के लिए प्रवेश कर गया, किंतु सिंह द्वार के पास पहुंचने पर यूपीएसएसफ के वाचर ड्यूटी में लगे जवान अनुराग की सतर्कता की वजह से पकड़ लिया गया। पूछताछ उसने अपना नाम जय कुमार जानी पुत्र राजेश कुमार जानी निवासी 16/बी आत्माराज सोसायटी नियर मेहसाना नगर निजामपुरा जनपद बड़ोदरा गुजरात बताया। आवश्यक कार्रवाई के लिए रामजन्म भूमि पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभी पूछताछ चल रही है।