प्रदेश सरकार पर हमला : सपा विधायक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानें प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा

UPT | इंटरलॉकिंग रोड का उदघाटन करते सपा विधायक सुरेश यादव।

Jan 06, 2025 20:16

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बंकी विकास खंड में गढ़ी और बरौली गांव में इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण समारोह हुआ। इस दौरान सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार बताया।

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बंकी विकास खंड में गढ़ी और बरौली गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए इसे भ्रष्टाचार और लूट की सरकार करार दिया।



बीजेपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार और लूट पर आधारित
विधायक सुरेश यादव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार और लूट पर आधारित हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और सत्ता संरक्षित अपराधियों का आतंक पूरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। उनके मुताबिक, आम जनता इन समस्याओं से परेशान है, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रदेश में हर वर्ग का आम आदमी इन समस्याओं से त्रस्त है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया और अखबारों के जरिए केवल सरकार अपनी छवि बनाने में लगी है, जबकि हकीकत कुछ और ही है।

आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया
विधायक ने बीजेपी सरकार पर संविधान और आरक्षण विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि बीजेपी के मंत्री खुद ही अपने चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर कर रहे हैं। विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि पॉलिटेक्निक प्रमोशन में पिछड़े और दलितों का हक छीनकर विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश और केंद्र सरकार संविधान को ताक पर रखकर पीडीए समाज के हक को छीनने का काम कर रही है।

सपा को पीडीए समाज के हित में बताया 
धर्मराज यादव ने सपा को पीडीए समाज के हित में बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह पार्टी है, जो हमेशा इस समाज का ध्यान रखेगी और उनके हक की रक्षा करेगी। इस मौके पर विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों फीता कटवाकर सड़कों का लोकार्पण किया। इस समारोह में ग्रामीणों ने भी विधायक की बातों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों पर नाराजगी जताई।

सपा विकास के लिए लगातार कार्य करती रहेगी
इंटरलॉकिंग सड़कों के उद्घाटन के साथ-साथ विधायक ने इलाके की जनता से वादा किया कि उनकी पार्टी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर काम करती रहेगी और जो सरकार जनता की आवाज नहीं सुन रही, उसे सपा सत्ता से बाहर करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख बंकी आशा यादव, बीडीसी मनोज यादव, संत बक्श यादव पूर्व प्रधान, विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष, जय किशन यादव बीडीसी, शिवा यादव बीडीसी, रूप चंद्र यादव, विनोद यादव प्रधान, विश्राम यादव प्रधान, बाबुल मिश्रा, दीपक गुप्ता, रंजीत यादव, इसरार अली, राम पाल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।  

Also Read