Barabanki News : संदिग्ध तरीके से ले जाए जा रहे 300 से अधिक गौवंश, ग्रामीणों ने रोका, प्रशासन जांच में जुटा

UPT | पकड़े गए गौवंश

Jan 06, 2025 22:04

उत्तर प्रदेश में गौवंश संरक्षण के लिए सख्त निर्देशों के बावजूद रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र में गौतस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है।

Barabanki News : उत्तर प्रदेश में गौवंश संरक्षण के लिए सख्त निर्देशों के बावजूद रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र में गौतस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। भरहेमऊ जंगल के पास सोमवार को ग्रामीणों ने 300 से अधिक गौवंशों को संदिग्ध परिस्थितियों में ले जाते हुए देखा। इस घटना की सूचना मिलते ही श्रीराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएनएस त्यागी और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय महासचिव मायाराम यादव मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचित किया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डीएनएस त्यागी
डीएनएस त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध करने पर कई लोग भाग निकले, जबकि कुछ महिलाओं और व्यक्तियों को ग्रामीणों ने रोके रखा। उन्होंने इस घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और तहसील स्तरीय अधिकारियों को कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

घटना को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के अध्यक्ष हरि प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौवंश संरक्षण के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में गौवंशों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत गौवंश पर किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार पर प्रतिबंध है, और इसके उल्लंघन पर कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

Also Read