अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर : हिडन कैमरे वाला चश्मा पहन रामलला की फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वॉचर ने पकड़ा

UPT | कैमरा लगे चश्मा पहनकर रामलला का फोटो खींचने पहुंचा युवक।

Jan 07, 2025 02:16

रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर मंदिर में प्रवेश कर गया...

Ayodhya News : रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर मंदिर में प्रवेश कर गया। युवक परिसर में फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते समय लाइट जलने पर परिसर में तैनात वाचर को युवक के पर संदेह हुआ। उसने तत्काल युवक को पकड़ा तो पूरा मामला सामने आया। सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं।



घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है। बड़ोदरा का रहने वाला जानी जयकुमार सोमवार को रामलला के दर्शन को आया था। वह राम जन्मभूमिपथ से सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया। इस बीच युवक ने चश्मे से फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो लाइट जली। 

चश्मे के दोनों किनारों पर लगे हुए थे कैमरे
सिंहद्वार के पास तैनात एक वाचर की नजर उस युवक पर पड़ी। वाचर को संदेह हुआ, उसने तुरंत युवक को पकड़कर चश्मे के बारे में पूछा तो सभी के होश उड़ गए। युवक ने कैमरे वाला चश्मा पहन रखा था। जिससे आसानी से फोटो क्लिक की जा सकती है। चश्मे के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे। एक बटन भी है, जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती है।

ये भी पढ़ें : नोएडा प्राधिकरण में बैठक : जेपी अमन और कॉसमॉस के रखरखाव पर फैसला, रुके काम की होंगी जांच

चश्मे की कीमत 50 हजार रुपये
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। युवक बड़ोदरा का व्यापारी है। चश्मे की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है। एसएसएफ के वाचर अनुराग बाजपेयी को पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अतुल सुभाष सुसाइड केस : कर्नाटक हाई कोर्ट ने निकिता सिंघानिया को दिया झटका, एफआईआर रद्द करने की याचिका खारिज
 

Also Read